Home ब्रेकिंग माता वैष्‍णो देवी के बिल्‍कुल करीब से गुजरेगी ये वाली वंदेभारत एक्सप्रेस,...

माता वैष्‍णो देवी के बिल्‍कुल करीब से गुजरेगी ये वाली वंदेभारत एक्सप्रेस, बगैर जाए आप ट्रेन से लगा सकते हैं अपनी अर्जी

15
0

देश में वंदेभारत एक्‍सप्रेस यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बनती जा रही है. यही वजह है कि आज 140 से अधिक वंदेभारत एक्‍सप्रेस की सर्विस चल रही हैं. पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों को छोड़कर सभी राज्‍यों से वंदेभारत ट्रेन चल रही है. जल्‍द ही वंदेभारत ट्रेन से सफर करने वालों को एक और लाभ मिलेगा. यात्री ट्रेन से बैठे बैठे माता वैष्‍णो देवी से बगैर जाए ही अर्जी लगा सकते हैं. क्‍योंकि आप की ट्रेन उसी पहाड़ी से गुजरेगी, जहां माता विराजमान हैं.

रेल मंत्रालय के एग्‍जक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि श्रीनगर से माता वैष्‍णो देवी कटरा के लिए ट्रेन चलने को तैयार है. इसका ही इसका उद्घाटन हो जाएगा और आम लोग देश के किसी कोने से सीधा श्रीनगर तक ट्रेस से जा सकेंगे. इस रूट से गुजरने वाली ट्रेन 119 किमी. टनल से गुजरेगी. उन्‍हीं में से एक टनल त्रिकुटा है.