Home क्रांइम महिला ने कहे अपशब्द तो मार दिया, मारने के बाद शव पर...

महिला ने कहे अपशब्द तो मार दिया, मारने के बाद शव पर खड़े होकर डांस किया

23
0

तेलंगाना के हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. हैदराबाद के कुशाईगुड़ा इलाके में एक 70 साल की विधवा महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस जघन्य अपराध को एक 17 साल के लड़के ने अंजाम दिया और सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई वो ये कि हत्या के बाद आरोपी ने महिला की लाश पर डांस किया और फिर इसका वीडियो भी बनाया.

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 11 अप्रैल की रात की है. महिला का नाम कमला देवी था. वो राजस्थान की रहने वाली थीं, लेकिन कई सालों से हैदराबाद में रह रही थीं. करीब 30 साल पहले वो अपने पति के साथ रोजगार की तलाश में हैदराबाद आई थीं. पति की मौत 15 साल पहले हो गई थी. उसके बाद से वो कृष्णा नगर की गली नंबर 5 में अकेली रहती थीं.