Home क्रांइम प्लान था बॉलीवुड फिल्म वाला… लुटेरों में था एक पुलिसवाला भी, फिर...

प्लान था बॉलीवुड फिल्म वाला… लुटेरों में था एक पुलिसवाला भी, फिर कैसे फेल हो गई सबसे बड़ी लूट की योजना

17
0

गुजरात के सूरत में क्राइम ब्रांच ने बड़ी लूट की साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी मध्यप्रदेश का पुलिसकर्मी भी है. गिरफ्तार गैंग angadia वर्करों को लूटने की योजना बना रहा थी. ये वर्कर हीरे, सोना, चांदी और नकद ले जा रहे थे. गैंग की योजना थी कि सूरत से सौराष्ट्र जा रही बस को हाईजैक कर लूट की जाए.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, ये बस Shriram Travels की होती है. आमतौर पर इस बस में 5 करोड़ की कीमत का सामान होता है. गैंग के आठ सदस्य बस में हथियार लेकर चढ़ने वाले थे. क्राइम ब्रांच ने समय रहते साजिश का पता लगा लिया. छह आरोपी पकड़े गए, बाकी आठ की तलाश जारी है. पुलिस ने इनसे तीन पिस्टल, एक देसी रिवॉल्वर और 42 कारतूस बरामद किए हैं. एक एक्स्ट्रा मैगज़ीन भी मिली है.