रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 10 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगी। जो भी अभ्यर्थी भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन की लास्ट डेट 9 मई 2025 तय की गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए पात्रता, उम्र सहित अन्य डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में/ डिसिप्लिन में आईटीआई/ ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण किया हो।