Home छत्तीसगढ़ जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के रामनगर में सेना की मुठभेड़, तीन आतंकी घिरे; गोलीबारी...

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के रामनगर में सेना की मुठभेड़, तीन आतंकी घिरे; गोलीबारी जारी

10
0

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर फायरिंग हुई है। उधमपुर के रामनगर के अंतर्गत गांव जोफर में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान में आतंकियों से सामना हुआ। जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, इलाके में दो से तीन आतंकी फंसे हुए हैं। सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। कठुआ मुठभेड़ के दौरान सुफैन से भागे आतंकियों की तलाश सेना को जारी है। इन आतंकियों की तलाश के लिए सेना और पुलिस के जवानों ने सर्च अभियान चलाया हुआ है। उधमपुर, कठुआ और पठानकोट में जवानों ने कड़ा पहरा लगाया हुआ है।