दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा एक बार फिर साइबर जालसाजों का निशाना बन गए हैं. जालसाजों ने उनका फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनके जानकारों को फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते दामों पर बेचने का झांसा देते हुए एक शख्स से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मधुर वर्मा अब आईएफएसओ (Intelligence Fusion and Strategic Operations) यूनिट को आधिकारिक शिकायत सौंपने वाले हैं.
ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से इस फर्जीवाड़े की जानकारी दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने लिखा कि उनके नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फर्जी प्रोफाइल बनाकर जालसाज ठगी कर रहे हैं. उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि कोई भी उनके नाम पर आए ऐसे मैसेज पर भरोसा न करें.