900 कार इंजनों की चोरी का मामला सामने आया है. ये चोरी पिछले पांच सालों में धीरे-धीरे की गई. कंपनी को इसका पता मार्च में हुए सालाना ऑडिट के दौरान चला. इसके तीन हफ्ते बाद, कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस जांच में पता चला कि इंजन प्लांट के अंदर से ही चोरी हुए हैं, और रिकॉर्ड्स से छेड़छाड़ की गई थी. इस मामले में कंपनी के कुछ वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों की संलिप्तता की आशंका है.
‘चोरी पूरी प्लानिंग के साथ और धीरे-धीरे की गई’
पुलिस के मुताबिक, चोरी पूरी प्लानिंग के साथ और धीरे-धीरे की गई. पेनुकोंडा के डीएसपी वेंकटेश्वरलु ने बताया कि इस काम में कंपनी के कुछ पुराने और मौजूदा कर्मचारी शामिल हो सकते हैं.



