कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत से कोहराम मच गया है। करीब 10 अन्य लोग घायल हैं। हादसा नेलोगी क्रॉस के पास तड़के लगभग साढ़े तीन बजे हुआ। दरअसल, सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। तभी एक तेज रफ्तार वैन इस ट्रक से जा भिड़ी।
कलबुर्गी पुलिस के मुताबिक सभी मृतक बागलकोट जिले के रहने वाले थे। घायलों का कलबुर्गी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच जिले के एसपी ए श्रीनिवासुलु ने घटनास्थल का दौरा किया। मृतकों में एक 13 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक सभी लोग कलबुर्गी जिले में स्थित एक दरगाह जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि ट्रक का टायर पंक्चर हो गया था। वह सड़क के बाईं ओर खड़ा था। ड्राइवर टायर बदलने में व्यस्त था। तभी यात्रियों को दरगाह ले जा रही वैन ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए श्रीनिवासुलु ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया।