इंडियन रेलवे का नेटवर्क कश्मीर से कन्याकुमारी और अगरतला से अहमदाबाद तक है. भारतीय रेल का नेटवर्क महानगरों के साथ ही छोटे शहरों, कस्बों और गांवों तक से गुजरता है. हर दिन लाखों की तादाद में लोग विभिन्न हिस्सों में ट्रेन से सफर करते हैं. पैसेंजर्स की यात्रा सुखद और सुरक्षित हो इसके लिए सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. राजकीय रेल पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के हजारों जवान चौबीसों घंटे यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इसके बावजूद अक्सर ही ऐसी घटनाएं देखने और सुनने में आती हैं, जिससे सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठने लगते हैं. खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. तेलंगाना में चलती ट्रेन के टॉयलेट में ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया है, जिससे पूरा रेल महकमा हिल गया. GRP के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना में एक चौंकाने वाली घटना रनिंग ट्रेन के टॉयलेट में एक नाबालिग बच्ची के साथ अत्याचार करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के साथ बड़े कांड को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह ट्रेन के वॉशरूम में गई थी. आरोपी ने उसका पीछा किया और उसके साथ बड़ी वारदात को अंजाम दिया. हैरत की बात यह है कि पीड़िता के साथ इस कांड को उसके साथ सफर कर रहे एक अन्य पैसेंजर ने ही अंजाम दिया. GRP के अधिकारियों ने शुक्रवार 4 अप्रैल 2025 को बताया कि पीड़िता अपने परिवार के साथ ट्रेन से सफर कर रही थी. इस संबंध में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.