Home ब्रेकिंग खूबसूरत थी भांजी, हैंडसम था मामा, दोनों ने बिताई रातें, फिर भी...

खूबसूरत थी भांजी, हैंडसम था मामा, दोनों ने बिताई रातें, फिर भी नहीं भरा मन तो कर दिया कांड

49
0

मध्य प्रदेश के डबरा से एक मामला सामने आया है, जहां एक जवान भांजी तब फिसल गई जब उसकी नजर अपने चरित्रहीन मामा पर पड़ी. मामा को देखते ही जवान युवती उन्हें दिल दे बैठी और दोनों की प्रेम कहानी इतनी चर्म पर पहुंच गई कि उन्होंने सारी हदें पार कर दी. जब प्रेम प्रसंग की भनक युवती के घरवालों को हुई तो दोनों घर से फरार हो गए. बाद में जब लौटकर आए तो थाने पहुंच गए और अपने बालिक होने का प्रमाण दिया. इसके बाद दोनों की फैमिली भी पुलिस के पास पहुंची, जहां दोनों के परिवार को समझा बुझाया गया. आखिरकार मामा-भांजी के प्यार के आगे परिवार को झुकना ही पड़ा. रिश्ते में मामा-भांजी लगने वाले युवक-युवती की मंदिर में शादी करा दी.