Home क्रांइम हेल्लो मैं समाज कल्याण विभाग से बोल रहा हूं, एक फोन आया...

हेल्लो मैं समाज कल्याण विभाग से बोल रहा हूं, एक फोन आया और उड़ गई 2 महिलाओं की नींद हो गया बड़ा खेल

78
0

दरअसल, जमुई जिले की दो महिलाओं को साइबर ठग ने अपने निशाने पर ले लिया. महिलाओं को साइकिल दिलाने और नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बना लिया. इन दिव्यांग महिलाओं को ट्राई साइकिल दिलवाने और नौकरी लगवाने के नाम पर अपराधियों ने करीब 3 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली. इन दोनों घटनाओं को एक ही व्यक्ति के द्वारा अंजाम दिया गया है. जिसके बाद दोनों पीड़िता ने गुरुवार को साइबर थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

गिद्धौर थाना क्षेत्र के सोहजना निवासी कुमारी दीपा ने बताया कि 20 नवंबर 2024 को मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. उसने बताया कि मैं समाज कल्याण विभाग पटना से बात कर रहा हूं और मोटराइज्ड ट्राई साइकिल को बदलकर इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान करने की सरकार की योजना है. आपको इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी. इसके लिए मुझे अपना फोटो, आधार कार्ड, दिव्यागता प्रमाण पत्र और यूडीआइडी कार्ड भेजने को कहा. इसके बाद वह मुझे एक शोरूम में भी ले गया और वहां मुझे एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी दिखलाई. बाद में सिक्योरिटी मनी जमा करने के नाम पर उसने मुझे पहले 40 हजार रुपए की मांग की और तीन अलग-अलग फोन पर नंबर पर मैंने उसे पैसे भेज दिए.