Home छत्तीसगढ़ तीसरी क्लास में छोड़ दी थी पढ़ाई, 19 साल में पुलिस ने...

तीसरी क्लास में छोड़ दी थी पढ़ाई, 19 साल में पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर, जानिए स्कूल जाने वाली लड़की माओवादी कैसे बन गई?

17
0

आँखें बंद थीं, कनपटी के बाईं ओर सूखे खून की धारें थीं। छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े माओवादी विरोधी अभियानों में से एक के बाद 9 फरवरी को जारी किए गए नोट में “अज्ञात माओवादी” लिखा था। बाद में पुलिस ने तस्वीर में दिख रही लड़की की पहचान ज्योति हेमला के रूप में की, जो उस दिन बीजापुर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में मारे गए 31 माओवादियों में से एक थी।

19-21 साल की एक युवती जो कुछ साल पहले तक बीजापुर के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी, वह इंद्रावती के जंगलों में कैसे पहुंच गई? यह एक ऐसा सवाल है जिससे ज्योति का परिवार मुठभेड़ के बाद से ही जूझ रहा है।11 फरवरी को जब परिवार पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद उसके शव को घर ले जाने के लिए जिला अस्पताल में घंटों इंतजार कर रहा था, तो उसके चाचा भद्रू हेमला फूट-फूट कर रो पड़े थे। उन्होंने कहा, “बहुत ही अच्छी बच्ची थी सर। यहां बीजापुर के पोर्टा केबिन में पढ़ती थी।”