बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में पुलिस ने डीएकेएमएस के अध्यक्ष सीतू ओयामी को गिरफ्तार किया है। सीतू की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ शासन ने एक लाख रुपये का ईनाम रखा था।
जयपुर में प्लॉट/ फार्म हाउस: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314166166
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि शुक्रवार को किरन्दुल थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर उसके गाँव से धर दबोचा। उक्त नक्सली बीजापुर के कड़मपाल गायतापार हाल लोहागाँव थाना गंगालूर का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने रोड में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पकड़ाया नक्सली 4-5 वर्षो से माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुड़कर कार्य कर रहा था। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करता था।
गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोड़कर रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करता था।