आम लोगों से लगातार हो रही ठगी व धोखाधड़ी को देखते हुए बस्तर पुलिस ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। इसी के तहत शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार में लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचाने लोगों को जागरूक किया गया। एसपी डी श्रवण के निर्देश पर जिले में साईबर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। बस्तर चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर श्रीवास ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत लोगों को साईबर क्राइम व उससे बचने के उपाय बताते हुए पम्पलेट का वितरण भी किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करते हुए बताया जा रहा है कि अपना एटीएम नम्बर व कोड की जानकारी किसी को न दें क्योंकि बैंक से इस तरह की जानकारी लेने कोई फोन नहीं किए जा रहे हैं।