Home News सब्जियों के अलावा बीज उत्पादन कर लाभ कमा रहे है बस्तर के...

सब्जियों के अलावा बीज उत्पादन कर लाभ कमा रहे है बस्तर के किसान

22
0

जगदलपुर अंचल के किसान अब साग-सब्जी के उत्पादन के साथ-साथ बीज उत्पादन की ओर भी ध्यान दे रहे हैं और खेती में नुकसान की आशंका के बजाय अब लाभ कमाने में लगे हैं। सब्जी उत्पादन के कार्य में लाभ के साथ-साथ नुकसान भी होता था लेकिन अब किसान इससे बचने के लिए सब्जी के साथ ही बीज का उत्पादन कर रहे हैं। इससे उन्हेंं न केवल लाभ प्राप्त हो रहा है वरन अपनी बागवानी से वे अंचल के अन्य किसानों को भी कम दर पर बीज दे पा रहे हैं।

इस संबंध में उद्यानिकी अधिकारी आरके मिश्रा ने बताया कि सब्जियों के बीज उत्पादन में किसानों को डेढ़ से दो गुना फायदा हो रहा है, जिसके चलते किसान इसमें ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को बीज उत्पादन की जानकारी दी जा रही है। सब्जियों में पहले कुम्हड़ा और मिर्च के बीज ही तैयार हो रहे थे लेकिन अब बस्तर के जगदलपुर व चोकर में बरबट्टी के बीज भी तैयार किये जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियों के बीज उत्पादन के लिए कोशिश की जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि बीज उत्पादन की ओर प्रेरित करने के लिए स्थानीय उद्यानिकी व कृषि विभाग ने किसानों को प्रोत्साहित किया है। इसका परिणाम यह हुआ कि दो साल पहले तक जिले में 50 से भी कम किसान बीज उत्पादन करते थे, उनकी संख्या अब बढ़कर 400 तक पहुंच गई है। इस समय सबसे अधिक बीज का उत्पादन बस्तर, जगदलपुर और बकावंड विकास खंड के साथ लोहांडीगुड़ा और तोकापाल में हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here