Home News नहीं बचा पाए हाथी के साथी, छोड़ भागे, चिंघाड़ से उड़ी गांव...

नहीं बचा पाए हाथी के साथी, छोड़ भागे, चिंघाड़ से उड़ी गांव वालों की नींद

21
0

मांडू प्रखंड के लइयो में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। खलिहान में रखी धान खा गए और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। सूचना पाकर ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने लगे इस दौरान हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ाना शुरू कर दिया। इसी बीच एक हाथी खेत में बने कुएं में गिर गया। हाथियों के झुंड ने अपने साथी को बचाने की काफी देर तक कोशिश की, जब वे सफल नहीं हुए तो जंगल की ओर भाग गए।

लगातार चिंघाड़ता रहा हाथी, निकलते ही मारी जेसीबी में टक्कर
कुएं में फंसा हाथी निकलने के लिए काफी देर मशक्कत करता रहा। इस दौरान वह लगातर चिंघाड़ता रहा, जिसके कारण ग्रामीणों की नींद उड़ी रही। घटना की सूचना मुखिया ने वन विभाग को दी। रात लगभग 11 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रात में किसी तरह की व्यवस्था नहीं मिलने के कारण सोमवार की सुबह जेसीबी मशीन मंगाई गई। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्त के बाद कुआं को काटकर हाथी को निकालने के लिए रास्ता बनाया गया। हाथी ने निकलते ही जेसीबी मशीन को जोरदार टक्कर मारी। इसमें ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। हाथी को निकालने के लिए बनाये जा रहे रास्ते दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई थी। कुआं से निकलते ही हाथी जंगल की ओर भाग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here