Home छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ...

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ डुबकी लगाई।

15
0

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने परिवार के साथ डुबकी लगाई।

विधायक और भाजपा नेताओं के साथ गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ -2025 के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी परिवार के साथ कुंभ स्नान किया और मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। छत्तीसगढ़ सरकार की प्रयागराज महाकुंभ यात्रा में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सरोज पाण्डेय भी विशेष रूप से मौजूद रही। इस यात्रा की खासियत यह रही है कि सभी जनप्रतिनिधि परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री साय गुरुवार सुबह विशेष विमान से रायपुर से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। प्रयागराज पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से मंत्रिमंडल के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों को पांच इलेट्रिरक बसों से त्रिवेणी संगम के तट तक लाया गया। बस में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने श्रीराम भक्ति मय गीत गाया, जिस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने सुरताल मिलाया और रामधुन में रमे रहे। संगम तट अरेल घाट पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री श्री साय, राज्यपाल श्री डेका व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह समेत

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने परिवार के साथ डुबकी लगाई।

सभी जनप्रतिनिधियों को मोटर बोट से त्रिवेणी संगम पहुंचाया गया और यहां धार्मिक विधि विधान के अनुसार मां गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।