राजस्थान के रण में सियासी पारा गरम है. बीजेपी व कांग्रेस के दिग्गज ताबड़तोड़ सभाएं कर एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने करौली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए फिर से कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. शाह ने कहा कि राहुल को हमसे सवाल पूछने का हक नहीं है. पायलट और गहलोत बताएं कि आपने सत्ता में रहते हुए प्रदेश के लिए क्या किया ? कांग्रेस ने राज्य को महज 1.9 लाख करोड़ रुपए दिए थे, जबकि मोदी ने 2.63 लाख करोड़ दिए हैं.
शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि मौनी बाबा के समय देश असुरक्षित रहा. कोई भी जब चाहे देश में घुस आते थे. हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाक को सबक सिखाया. मोदी ने दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया है. शाह ने एनआरसी पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि हम असम में एनआरसी लागू कर रहे हैं. 40 लाख घुसपैठियों को खदेड़ रहे हैं. संसद में राहुल बाबा हल्ला मचा रहे हैं जैसे ये घुसपैठिये उनके मौसेरे भाई हों. हम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक घुसपैठियों को निकालेंगे. शाह ने प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की पैरवी करते हुए 2019 में मोदी को फिर से जीताने का भी आह्वान किया. शाह ने कहा देश बीजेपी के रंग में रंग गया है.
शाह ने राजस्थान कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर कहा कि कांग्रेस की सेना में न नेता है और ना नीति. राहुल बाबा इधर उधर घूम रहे हैं. राजस्थान की जनता को बताए सेनापति कौन है. कांग्रेस ने भारत माता के नारे नहीं लगने दिए. बीकानेर में कार्यकर्ता का मुंह बंद कर दिया गया. शाह करौली के बाद नादौती पहुंचे और वहां भी चुनावी सभा को संबोधित किया. शाह आज चार सभाओं को संबोधित करेंगे.