Home News मध्य प्रदेश: गांव की बदहाली दूर नहीं हुई तो मतदाताओं ने किया...

मध्य प्रदेश: गांव की बदहाली दूर नहीं हुई तो मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार, नहीं डाला एक भी वोट

17
0

 मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में धनवाहा ग्राम पंचायत में लोगों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। इस दौरान बूथ क्रमांक 178 और 179 पर एक भी मतदान नहीं किया गया। चुनाव में वोट न डालने के पीछे का मुख्य कारण है गांव की तंगी। ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई के लिए मिलने वाला पानी उन्हें कभी समय पर नहीं मिलता। जब पूरी फसल पक कर तैयार हो जाती है तब जाकर उन्हें पानी नसीब होता है। यहीं वजह है कि इस बार चुनाव का बहिष्कार किया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सिलसिला पिछले तीन सालों से चल रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक को जिम्मेदार अधिकारी उनकी बात नहीं सुनेगा, ग्रामीण वोट नहीं डालेंगे। इस बात की सूचना मिलते ही सेक्टर मिजस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीणों से बात कर रहे हैं, साथ ही यह भी प्रयास कर रहे हैं कि जल्द ही वोटिंग संपन्न कराई जाए।

बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है। इसी बीच कई जगहों से ईवीएम खराब होने की बात सामने आ रही है। ईवीएम खराब होने की शिकायत करने पर खुरई में मतदान केंद्र पर एक मतदाता की पुलिसवालों ने पिटाई कर दी व धक्के मारकर बूथ से बाहर निकाल दिया। पूरा मामला मतदान केंद्र 58 का है। मतदाताओं ने मशीन खराब होने को लेकर आपत्ति जताई थी। बता दें कि इस सीट पर करीब आधे घंटे बाद मतदान दोबारा प्रारंभ कराया जा सका।

ईवीएम के विरोध में धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी आपको बता दें कि ईवीएम खराब होने की शिकायत को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी पीसी शर्मा(भोपाल) धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने एक कई पोलिग बूथ पर एक साथ चार ईवीएम खराब होने को लेकर आपत्ति जताई थी। यह मामला सेंट मेरी स्कूल मतदान केंद्र से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव आयोग और भाजपा पर आरोप लगाते हुए दोनों के मिले होने को लेकर बात कही है। ईवीएम खराब होने की बात मध्य प्रदेश के कई जिलों से सामने आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here