केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि चौथी बार बीजेपी की छत्तीसगढ़ में जीत होगी और पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर परिणाम आएंगे. न्यूज18 से खास बातचीत में गृहमंत्री ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में चुनाव जाति के आधार पर नहीं, विकास और नक्सल के समाधान करने वालों के आधार पर होता है. रमन सिंह तीन बार से जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं.’
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सामना करने के लिए सेना को नहीं लाया जाएगा. नक्सलियों में सामना करने की हिम्मत नहीं है. इसलिए कायराना हमले कर रहे हैं. हमारी सीआरपीएफ अच्छा काम कर रही है.’
सिंह ने नक्सल से जुड़े लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘विकास के रास्ते पर आएं, इसमें रुकावट न पैदा करें. हमारी मंशा सफाया करने की नहीं बल्कि नक्सलवाद को खत्म करने की है. नक्सलियों के सरेंडर पर हमारी पुनर्वास पॉलिसी है.’
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने अरबन नक्सल के मुद्दे पर इतना शोर क्यों मचाया?, हमें ऐसी अपेक्षा नहीं थी. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारा समर्थन किया था. कांग्रेस देशहित के मुद्दे पर समर्थन करें.’
मध्य प्रदेश चुनाव पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘लगातार 15 सालों से बीजेपी की सरकार है और लोगों के बीच शिवराज सिंह की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. हर बार हम जीते हैं और इस बार भी जीतेंगे और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. भले ही कमलनाथ को आगे किया है लेकिन इस बार भी कमल ही खिलेगा.’
राजस्थान चुनाव पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘वहां कोई गतिरोध नहीं है, पार्टी में एकता है. भले ही लोगों ने इस बारें में तरह-तरह की बातें की हो, लेकिन अब बीजेपी वहां तेजी से वापसी कर रही है. मुझे भरोसा है इस चुनाव में पार्टी में पूरी तरह से एकता है. एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों जीतेंगे. इसमें कोई दुविधा नहीं है.
‘अकेले लड़ने की ताकत किसी में नहीं’
महागठबंधन पर सिंह ने कहा, ‘इस बारे में वे पार्टी सोचे जिन्हें गठबंधन करना है. हम सकारात्मक सोच से काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन एक बात जो उन्होंने स्वीकार कर ली अकेले लड़ने की ताकत किसी में नहीं.’ राम मंदिर पर उन्होंने कहा, ‘हमने कहा था कि प्रयास करेंगे और वे जारी है. सब यही चाहते हैं लेकिन सपना पूरा होगा या नहीं अभी यह भी नहीं कह सकते. यह जानने के लिए इंतजार करना होगा.’
राफेल पर उन्होंने कहा, ‘आधारहीन आरोप है. उन्हें ऐसा लगता है कि 100 बार झूठ बोलेंगे तो सच साबित हो जाएगा. काम और विकास के मामले में इस सरकार को कोई भी पार्टी सामना नहीं कर सकती. मोदीजी की नियत और उनकी ईमानदारी पर पूरे देश में कोई भी उंगली नहीं उठा सकता है.’
आन्ध्र व बंगाल में सीबीआई के घुसने पर रोक के बारे में राजनाथ ने कहा, ‘भारत की एकता और अखंडता का ख्याल रखकर सहकारी संघवाद को सशक्त बनाना चाहिए. राज्य सरकारों को भी ऐसा ही करना चाहिए. इसके संबंध में कोई भी बयान देने से बचना चाहिए. मैं समझता हूं कि वह इसपर पुर्नविचार करेंगे. मैं समझता हूं कि ऐसा करने से पहले उन्हें 10 बार सोचना चाहिए कि ऐसे बयानों का असर सहकारी संघवाद पर पड़ता है.’
सीबीआई vs सीबीआई पर उन्होंने कहा, ‘मामला कोर्ट में है. कभी कभी उलझ जाता है. फैसले का इंतजार किजिए. कौन कहेगा कि ऐसी लड़ाई होनी चाहिए. कोर्ट का इंतजार किजिए.’
अंत में मिशन 2019 पर उन्होंने कहा, ‘हम किसी को खतरा नहीं मानते हैं. आप आश्वस्त रहिए कि बीजेपी को बहुमत मिलेगा और एनडीए की सरकार आएगी.’