छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर के सुकमा जिले में नक्सलियों ने रविवार को एक देसी बम (आईईडी) में विस्फोट कर दिया। हमले में एक जवान शहीद हो गया, और दो अन्य जवान घायल हैं।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि भेज्जी के एलाड़मडगु इलाके में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। विस्फोट की घटना दोपहर बाद लगभग 1:30 बजे की है, जिसमें तीन जवान घायल हुए थे, जिनमें से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के सहायक आरक्षक कुहराम दास का इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्होंने कहा, “दो घायल जवानों का भेज्जी के अस्पताल में इलाज जारी है।”