छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुरमें एक जवान ने खुदकुशी कर ली है. सीआरपीएफ के जवान ने चुनावी ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली. गोली लगने से घायल जवान की मौके पर ही मौत हो गई. कबीर नगर थाना परिसर में अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी. गोली की आवास के थाना परिसर में हडकंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. फिलहाल परिसर को सील पर पुलिस जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जवान की ड्यूटी कबीर नगर थाना परिसर में थी. मृत जवान का नाम राजीव सिंह बताया जा रहा है. ऐसी जानकारी आ रही है कि जवान राजीव सिंह बनारस का रहने वाला था. सुबह इलेक्शन ड्यूटी के दौरान जवान ने खुद को गोली मार ली जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इससे पहले भी दंतेवाड़ा में चुनावी ड्यूटी के दौरान एक जवान ने सुसाइड कर लिया था. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मामले की हर पहलू से जांच कर रहे है.