छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुयी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है.
बता दें कि इस समय छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है, इसी बीच बीजापुर जिले नक्सलियों ने मतदान को प्रभावित करनें की कोशिश की, लेकिन कोबरा बटालियान ने नक्सलियों से लोहा लेते हुए उनके मंसूबों में कामयाब होनें से पहले 5 नक्सलियों को मार गिराया, जबकि कोबरा बटालियान के तीन जवान घायल हो गए.
मुठभेड़ के बाद अधिकारियों ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित सीटों के लिए आज हो रहे मतदान के दौरान सुरक्षा बल के जवान किसी भी अप्रिय घटना को बचाने के लिए लगातार गश्त कर रहे हैं.