Home News 1 किलो वजनी बम बरामद, नक्‍सलियों ने की चुनाव प्रभावित करने की...

1 किलो वजनी बम बरामद, नक्‍सलियों ने की चुनाव प्रभावित करने की कोशिश

27
0

बीजापुरमें एक किलो वजनी बम बरामद हुआ है. भैरमगढ़-केशकुतुल मार्ग के पांडेपारा में सीआरपीएफ और बीडीएस ने इस बम को बरामद कर निष्क्रिय किया. बताया जा रहा है कि नक्‍सलियों ने मतदान प्रभावित करने के लिए बम लगाया था. इस मामले में एक संदिग्‍ध को गिरफ्तार भी किया गया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. नक्सल प्रभावित इन सीटों पर शांति व सुरक्षा पूर्ण मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. पहले चरण में जिन 18 सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं. पहले चरण की 18 सीटों के लिए 192 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण में कुल 31 लाख 80 हजार 14 मतदाता हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here