Home News छत्‍तीसगढ़ : सीएम निवास कार्यालय में हर गुरुवार को सुबह 11 बजे...

छत्‍तीसगढ़ : सीएम निवास कार्यालय में हर गुरुवार को सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगा जनदर्शन…

125
0

छत्‍तीसगढ़ : सीएम निवास कार्यालय में हर गुरुवार को सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगा जनदर्शन, सीएम से सीधे मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे, समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे…

छत्‍तीसगढ़ के आम आदमी के लिए जरूरी खबर है। अगर आप किसी समस्‍या से परेशान हैं तो सीएम विष्‍णुदेव साय से सीधे मुलाकात कर अपनी बात बता सकेंगे। दरअसल, लोकसभा चुनाव खत्‍म होने के बाद मुख्‍यमंत्री साय जनदर्शन शुरू करेंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  का आम लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम जनदर्शन 27 जून से शुरू होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। यह कार्यक्रम हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में जन सरोकारों की बातें होंगी।मुख्यमंत्री साय जनदर्शन में समस्याओं को सुनकर यथोचित निराकरण करेंगे।

मुख्‍यमंत्री साय इसके साथ ही लोगों के सुझाव, शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच की जानकारी आदि भी इस माध्यम से प्राप्त करेंगे। जनदर्शन में लोग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सीधे मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे, वहीं मुख्यमंत्री समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे। जनदर्शन में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों के 29 और कैंप खोले जाएंगे। नई दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह जानकारी दी। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की बधाई देने पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा की। साथ ही अमृतकाल- छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 के बारे में जानकारी दी। नक्सलियों के खिलाफ संयु्क्त अभियान व सफलता पर मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया।