छत्तीसगढ़ में मतदान के पहले चरण के पूर्व 2 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया गया। नक्सलियों ने बीती रात गंगालूर थाना क्षेत्र के बंदेपारा से दोनों ग्रामीणों का अपहरण किया।
जानकारी के मुताबिक दक्षिण बस्तर के बीजापुर जिले से नक्सलियों ने ये वारदात की। गंगालूर पंचायत के बद्देपारा के दो ग्रामीणों को माओवादियों ने अगवा कर लिया। बताया जा रहा है कि बीती रात नक्सली इन्हें बंधक बनाकर अपने साथ ले गए हैं। हालांकि, अभी इस वारदात के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सूत्रों के मुताबिक यहां से 22 किमी दूर गंगालूर पंचायत के नदी पार बसे गांव बद्देपारा में नक्सली रविवार की रात आ धमके और ग्रामीण सोनू व लमड़ी को अपने साथ ले गए। सुबह इसकी जानकारी मिलने पर अपहृत ग्रामीणों को ढूंढने गांव के लोग जंगल की ओर गए हैं। चुनाव के दौरान इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत है।
जिन दो लोगों के अपहरण की खबर आ रही है ये गांव के प्रमुख लोगों में शामिल बताए जा रहे हैं। बता दें कि यह गांव अति संवेदनशील इलाके में आता है। यहां अक्सर नक्सली गतिविधियां होती रहती हैं।
गौरतलब है कि इस गांव में पंद्रह साल पहले स्कूल का संचालन होता था। नक्सलियों ने स्कूल भवन को तोड़ दिया। इसके बाद से स्कूल का संचालन भी बंद हो गया है। गांव के लोग मतदान करने नदी पार गंगालूर के प्रमुख बस्ती में आते हैं।