Home News छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे मलकानगिरी में 5 नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे मलकानगिरी में 5 नक्सलियों को मार गिराया

10
0

छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे मलकानगिरी के कालीमेड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए। पुलिस ने घटनास्थल से 5 हथियार और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। एसपी जगमोहन मीणा ने इस बात की पुष्टि की है। मुठभेड़ में नक्सली नेता रणदेब के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है।

ओडिशा में नक्सल विरोधी अभियान के एडीजी आरपी कोचे के अनुसार उन्हें 5 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में नक्सली छिपे हुए है, जिसके बाद घेरकर उन्हें खत्म कर दिया गया। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। बंदूकों में दो एलएलआर, एक इंसास, एक थ्री नॉट थ्री बरामद किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here