Home News छत्तीसगढ़ : धान की खेती की तैयारियों का समर्थन मूल्य में वृद्धि...

छत्तीसगढ़ : धान की खेती की तैयारियों का समर्थन मूल्य में वृद्धि के केंद्र सरकार के फैसले के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल पर कसा तंज…

194
0

छत्तीसगढ़ : धान की खेती की तैयारियों का समर्थन मूल्य में वृद्धि के केंद्र सरकार के फैसले के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल पर कसा तंज…

कहा- MSP का फायदा लेने बघेल ने तेजी से शुरू किया काम

धान समेत 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है.

बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विष्णु सरकार में ₹3100 दाम मिलते ही भूपेश बघेल ने खेती का काम शुरू कर दिया है. दरअसल, बीजेपी ने यह टिप्पणी पूर्व सीएम बघेल की पोस्ट पर पलटवार करते हुए की है. दरअसल, पूर्व सीएम बघेल ने एक दिन पहले अपने एक्स हैंडल पर एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने खेत में धान की खेती की तैयारियों का जायजा ले रहे थे. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि दुनिया में अपनी धरती के करीब रहने से बड़ी कोई शांति नहीं है. कल शाम कुरुदडीह में हमारे खेतों में प्री-मानसून धान की खेती की तैयारी देखी।

अपनी धरती के करीब रहने से बढ़कर दुनिया में कोई शांति नहीं है। कल शाम कुरुदडीह में हमारे खेतों में प्री-मानसून धान की खेती की तैयारी देखी। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इस बार भी छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होगी और हमारे किसानों की फसल भरपूर होगी। छत्तीसगढ़ महतारी हम सबको धन-धान्य से परिपूर्ण रखें। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने धान समेत खरीफ सीजन की 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा दिया है. धान के एमएसपी में बढ़ोतरी के बाद छत्तीसगढ़ के किसान भी खुश हैं. अब छत्तीसगढ़ के किसानों से 3217 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदा जाएगा.