Home News नक्सल हमले के बाद अलर्ट हुई सरकार, CM रमन लेंगे बैठक

नक्सल हमले के बाद अलर्ट हुई सरकार, CM रमन लेंगे बैठक

14
0

नक्सल वारदातों के बीच बस्तर में शांतिपूर्ण मतदान करवाना अब सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके में मंगलवार को नक्सल हमले में पुलिस बल के दो जवानों और दूरदर्शन के कैमरा मैन की मौत हो गई थी। इसे देखते हुए अब सरकार अलर्ट मोड में आ गई है।

घटनाओं को रोकने के लिए नए सिरे से रणनीति तैयार की जाएगी। इसके लिए बुधवार की सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एक महत्वपूर्ण बैठक लेने जा रहे हैं।

इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी व डीजी नक्सल ऑपरेशन सहित कई आला अधिकारी शामिल होने जा रहे हैं। बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जरूरी इंतजामों पर चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here