छत्तीसगढ़ : नक्सलवाद से मुक्त होगा छत्तीसगढ़, ये मोदी की गारंटी है. डिप्टी सीएम ने नक्सलियों से पूछा- वे बताएं समर्पण नीति में क्या चाहते हैं?
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अक्सर अपनी सभाओं और इंटरव्यू में यह कहते रहते हैं कि आने वाले 2 साल में नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे टर्म में नक्सलवाद से मुक्त होगा छत्तीसगढ़, ये मोदी की गारंटी है. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा है कि राज्य में यदि नक्सली गोली-बारूद की भाषा ही समझेंगे तो सरकार उसी भाषा में जवाब देगी. हालांकि जो बातचीत का रास्ता चुनेंगे हम उनका स्वागत करेंगे.
डिप्टी सीएम ने नक्सलियों से पूछा- वे बताएं समर्पण नीति में क्या चाहते हैं?
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि हम तो नक्सलियों से ही पूछना चाहते हैं कि, वे बताएं समर्पण नीति में क्या चाहते हैं? बंदूक रखकर जंगल में घूमने का क्या मतलब? मुख्यधारा में चलें, लोकतंत्र अपनाएं, देश और समाज की उन्नति करें. हम पूरी तरह आशान्वित हैं, शीघ्र ही बस्तर में खुशी का माहौल होगा, बस्तर उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त होगा.” हमने मेल आईडी, गूगल फॉर्म भी जारी किया जिसमें आप सुझाव दे सकते है.
विजय शर्मा ने नक्सली नेताओं से पूछा है कि चीन जैसे देशों में भी माओवाद है, लेकिन वहां सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक और व्यक्तिगत स्वतंत्रता शून्य है, क्या वे ऐसा राज्य चाहते हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुनर्वास नीति बहुत ही अच्छी है. इसे बेहतर बनाने के लिए वह किसी भी राज्य में जाकर अध्ययन करने को तैयार हैं. लेकिन मुख्य विषय यह है कि न अधिकारियों को समर्पण करना है, न पत्रकारों को, न शासन में बैठे लोगों को और न आमजनों को. समर्पण माओवादियों को करना है और यह पहल उन्हीं के लिए है.