छत्तीसगढ़ : कवर्धा में 19 लोगों की मौत के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ढोते हुए पकड़े जाने पर अब चालानी कार्रवाई के साथ ही परमिट निरस्त होगा। कबीरधाम जिले में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार से प्रदेशभर में अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान सभी जिलों में 500 से ज्यादा मालवाहक वाहन में यात्री बिठाने वाले वाहनों के परमिट, फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई। इस दौरान चेतावनी देने के साथ ही चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर परमिट निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। परिवहन आयुक्त एस प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने 21 मई को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्यव्यापी चेकिंग के निर्देश दिए थे। बता दें कि कबीरधाम जिले में हुए सड़क हादसे में 18 महिलाओं समेत 19 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह घटना 20 मई को कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के मोड़ पर हुई थी।
रायपुर से लेकर सभी शहरों में अभियान : परिवहन विभाग के निर्देश पर रायपुर से लेकर नक्सल प्रभावित बस्तर और गरियाबंद में वाहनों की जांच की गई। रायपुर परिवहन उड़नदस्ता प्रभारी महेंद्र कुलदीप ने बताया कि रायपुर जिले के साथ ही महासंमुद, गरियाबंद, बलौदाबाजार जिले में 50 से ज्यादा वाहनों को समझाइस देने के साथ थी चालानी कार्रवाई की गई।