Home News CG Weather : प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी, आंधी और...

CG Weather : प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी, आंधी और बारिश होने की संभावना

115
0

CG Weather : प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी, आंधी और बारिश होने की संभावना

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.

भीषण गर्मी का अलर्ट : तेज और गर्म हवा का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश के हिस्से में भीषण गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है. आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है.

छत्तीसगढ़ में दुर्ग सबसे गर्म रहा : छत्तीसगढ़ में रविवार को कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. राजधानी रायपुर का तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य में अधिकतम तापमान दुर्ग में दर्ज किया गया. रविवार को दुर्ग का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बिलासपुर का तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

विभाग ने बारिश-आंधी की दी चेतावनी : वहीं मौसम विभाग ने सोमवार, 20 मई के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में एक-दो स्थान पर बारिश हो सकती है. इसके अलावा विभाग ने इन इलाकों में मेघ गर्जन के साथ अंधड़ चलने की भी चेतावनी जारी की है.