छत्तीसगढ़ : सरकारी दुकानों से गलियों में हो रही ब्रांडेड शराब की सप्लाई, पुलिस ने की डेढ़ लाख की शराब जब्त…
राजनांदगांव : राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद दुकानों से कोचियों को अधिक मात्रा में सप्लाई पर रोक लगने की उम्मीद थी, लेकिन आबकारी विभाग की मनमानी जारी है।
नई सरकार के गठन के बाद सरकारी शराब दुकानों से एक ग्राहक को अधिकतम 2 बोतल ही बेचने का नियम है पर पड़ताल करने पर पता चला कि दुकानों से कोचियों को मनचाही 2 से 3 पेटी शराब उपलब्ध कराई जा रही है। कोचिए शराब की बड़ी खेप खरीद कर गली-मोहल्ले, होटल, ढाबों में अधिक कीमत पर बेचकर मुनाफा कमा रहे है। इससे स्पष्ट है कि दुकान में मौजूद कर्मचारी कोचियों सेे मिले हुए हैं। इसलिए बड़ी मात्रा में शराब बेची जा रही है। शहर सहित जिलेभर में हर जगह अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। कोचिये होटल-ढाबा व पान की दुकानों में भी बेखौफ शराब बेच रहे हैं। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद दुकानों से कोचियों को अधिक मात्रा में सप्लाई पर रोक लगने की उम्मीद थी, लेकिन आबकारी विभाग की मनमानी जारी है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल का कहना है कि जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायत आ रही है। आबकारी विभाग को इस पर लगाम लगाने निर्देशित किया जाएगा। जिले में अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।