छत्तीसगढ़ : बस्तर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा नक्सल विरोधी अभियान ऑपरेशन ‘कगार’ लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है. इस ऑपरेशन के तहत बस्तर संभाग के अलग-अलग नक्सल प्रभावित जिलों में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 100 के पार हो गई है.
जवानों ने अब तक तीन करोड़ से अधिक रुपये के नक्सलियों को मार गिराया है.
इसके साथ ही बड़ी संख्या में नक्सलियों का अत्याधुनिक हथियार, विस्फोटक सामान, नक्सली साहित्य और नक्सलियों के कई अस्थाई कैंप को भी ध्वस्त कर दिया गया है. शुक्रवार (10 मई) को भी बीजापुर जिले में जिन 12 ईनामी नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. वहीं अब बीजापुर पुलिस ने सभी की शिनाख्त कर ली है. दक्षिण बस्तर के डीआईजी कमलोचन कश्यप ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इन सभी नक्सलियों की शिनाख्त की. साथ ही यह भी बताया कि इनकी किन-किन घटनाओं में संलिप्तता थी.
मारे गए 12 इनामी नक्सली
बस्तर के डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि कांकेर, नारायणपुर के बाद बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को मिली यह दूसरी बड़ी सफलता है. एक महीने पहले ही दो अप्रैल को बीजापुर जिले के कोर्चोली के जंगलों में जवानों ने 13 नक्सली को मार गिराया था. वहीं शुक्रवार को जिले के पीढ़ीया के जंगलों में बड़ा करीब एक हजार जवानों ने नक्सलियों को घेरा और मुठभेड़ में 12 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया.
हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान बड़े माओवादी लीडर लेंगु, पापाराव, SZC कमांडर वैल्ला और कई बड़े नक्सली कमांडर भाग निकले. लेकिन जिन 12 नक्सलियों को मार गिराया गया है वह भी लाखों रुपये के ईनामी नक्सली है. इन सभी के खिलाफ संभाग के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज थे. डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि नए साल से ही बस्तर में माओवादी संगठन के खिलाफ पुलिस ने अपनी रणनीति बदली है. खासकर अपने सूचना तंत्र को मजबूत किया है. इस वजह से लगातार नक्सलियों के मांद में घुसे जवानों को मुठभेड़ में सफलता भी मिल रही है
अब तक 103 नकस्ली ढेर
डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि बीते चार महीनो में संभाग के अलग-अलग नक्सल प्रभावित जिलों में हुई नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में 103 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इन सभी नक्सलियों पर तीन करोड़ रुपये से अधिक का ईनाम घोषित था. इन नक्सलियों के मारे जाने से माओवादी संगठन को बस्तर में बड़ा नुकसान पहुंचा है. डीआईजी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन “कगार” आगे भी जारी रहेगा.
कमलोचन कश्यप ने आगे कहा कि बीते तीन साल में 90 से ज्यादा पुलिस कैंप नक्सलियों के कोर इलाके में खोले गए हैं. इनमें से कई पुलिस कैंप को FOB के तर्ज पर बनाया गया है, जहां सारे संसाधनों से जवान लैस रहते हैं. वहां से ऑपरेशन लॉन्च किया जा रहा है, आने वाले समय में जल्द ही नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी.
इधर बीजापुर जिले के पीढ़ीया के जंगलों में हुई मुठभेड़ में जिन नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है, उनमें बुधु पोयाम PPCM 8 लाख, कुल्लू पुनेम PPCM 8 लाख, लक्खे कुंजाम ACM 5 लाख, भीमा कारम 5 लाख, सन्नू लकोम 2 लाख, सुखराम अवलम 2 लाख, चैतू कुंजाम 30 हजार,सन्नू अवलम 30 हजार, सुनीता कुंजाम 10 हजार, जोगा बरसी 10 हजार, भीमा ओयाम 10 हजार, दुला तामो 10 हजार शामिल है,
इसके अलावा कुछ नक्सलियों को जिंदा भी पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को गोली भी लगी है, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गए हैं. वहीं नक्सलियों की तरफ से हुई गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए हैं.