Home News Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव...

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव संपन्न; कुल 67.07% प्रतिशत मतदान…

129
0

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव संपन्न; कुल 67.07% प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ।

प्रदेश की सात लोकसभा सीटों को देखें तो रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में कुल 67. 07 प्रतिशत मतदान हुआ है। बीजापुर में सबसे कम और रायगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान जो भी कतार में लगे थे, वो रात 7 बजे तक वोटिंग किये। प्रदेश की जनता ने कुल 168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया।

प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर हुए वोटिंग को देखें तो बीजापुर में 60.05 यानी सबसे कम वोटिंग हुई है। वहीं रायगढ़ में सबसे ज्यादा यानी 76.38 फीसदी मतदान हुआ है। अब मतदान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर जीत के दावे कर रहे हैं।

इन सात लोकसभा सीटों पर इतने फीसदी मतदान
बिलासपुर- 60.05 प्रतिशत
दुर्ग- 67.91 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा- 63.08 प्रतिशत
कोरबा – 71.19 प्रतिशत
रायगढ़- 76.38 प्रतिशत
रायपुर- 61.25 प्रतिशत
सरगुजा- 74.59 प्रतिशत

इन विधानसभा सीटों पर इतने प्रतिशत मतदान-

अभनपुर- 67.58 %
अहिवारा- 68.48 %
अकलतरा- 62.12 %
अंबिकापुर- 70.46 %
आरंग- 67.99 %
बैकुंठपुर- 76.65 %
बलौदाबाजार- 68.66 %
बेलतरा- 61.69 %
बेमेतरा- 71.33 %
भरतपुर सोनहट- 79.90 %
भाटापारा- 65.91. %
भटगांव- 73.98 %
भिलाई नगर- 59.86 %
बिलाईगढ़- 64.95 %
बिलासपुर- 54.57 %
बिल्हा- 63.80 %
चंद्रपुर- 64.50 %
धर्मजयगढ़- 83.28 %
धरसीवां- 72.61 %
दुर्ग सिटी-68.98 %
दुर्ग ग्रामीण- 69.49 %
जैजैपुर- 64.76 %
जांजगीर-चांपा- 68.45 %
जशपुर- 72.55 %
कसड़ोल- 62.16 %
कटघोरा- 74.55 %
खरसिया- 82.80 %
कोरबा- 58.60 %
कोटा- 58.60 %