Home News छत्तीसगढ़ में खौफनाक सड़क हादसा, दो गाड़ियों की टक्कर में 9 लोगों...

छत्तीसगढ़ में खौफनाक सड़क हादसा, दो गाड़ियों की टक्कर में 9 लोगों की मौत…

32
0

छत्तीसगढ़ में खौफनाक सड़क हादसा, दो गाड़ियों की टक्कर में 9 लोगों की मौत…

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से दर्दनाक खबर है. यहां माजदा और पिकअप गाड़ी के भीच भीषण टक्कर हो गई है. इस खौफनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्चे, 5 महिलाएं शामिल हैं. गाड़ी में 40 से 50 लोग गाड़ी सवार थे. जानकारी के मुताबिक, पिकअप गाड़ी में सवार सभी लोग समधिन भेंट कार्यक्रम में गए थे. हादसा उस वक्त हुआ जब वे ग्राम तिरैया से लौट रहे थे. कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान उनकी गाड़ी जैसे ही ग्राम कठिया पहुंची, वैसे ही यह खौफनाक हादसा हो गया. सभी लोग ग्राम पथर्रा के निवासी हैं. घायलों को इलाज के लिए बेमेतरा जिला अस्पताल, सिमगा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. जिला अस्पताल बेमेतरा में जिन्हें मृत घोषित किया गया उनमें भूरी निषाद (50 वर्ष), नीरा साहू (55 वर्ष) और गीता साहू (60 वर्ष) शामिल हैं. जबकि, जिन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में मृत घोषित किया गया उनमें अग्निया साहू (पति हगरु साहू, 60 वर्ष), खुशबू साहू (पति दिलीप साहू, 39 वर्ष), मधु साहू (पिता दिलीप साहू, 5 वर्ष), रिकेश निषाद (6 वर्ष) और ट्विंकल निषाद (6 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि 28 अप्रैल की रात 11 बजे सूचना मिली कि गठिया के पास सड़क हादसा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस के साथ-साथ एंबुलेंस भी तुरंत मौके पर पहुंची.

पुलिस ने बताया- कैसे हुआ हादसा
एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि इस एंबुलेंस से सभी घायलोों को इलाजे के लिए अस्पताल भेजा गया. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, 18 लोग घायल हैं. इन 18 लोगों में तीन गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें बेहतर इलाज दिया जा रहा है. हमने कलेक्टर के साथ घायलों से मुलाकात की. यहां डॉक्टरों को उचित इलाज के लिए निर्देशित किया गया है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पिकअप के ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में गाड़ी घुसा दी.

यह हुए घायल
निशा यादव, (पिता जफला यादव, उम्र 12 साल), मालती यादव (पति विश्राम साहू, उम्र 38वर्ष), डिंपल (पिता राजेश साहू, उम्र 13वर्ष), कविता (पति तिजराम साहू, 40 वर्ष), सुकिया बाई, (पति रमेश देवांगन, 40 वर्ष), दुखिया बाई (पति रामनाथ यादव, 45 वर्ष), हेमलता साहू (पिता डुलेस्वर साहू, 14वर्ष), रेणुका साहू (पिता राजेंद्र साहू, 14 वर्ष), उर्मिला बाई (पति सुशील साहू, उम्र 50 वर्ष), उषा साहू (पति संजय साहू, उम्र 42 वर्ष), प्रेमु साहू (पिता भीखम साहू, 36 वर्ष), लोकेश साहू (20 वर्ष), सुनीता साहू (50 वर्ष), रत्ना साहू (50 वर्ष), पूर्णिमा साहू (8 वर्ष), दीपिका साहू (12 वर्ष), लोकपाल साहू (12 वर्ष), पुन्नी यादव (60 वर्ष), अहिल्या बाई (55 साल), रामेश्वरी साहू (28 वर्ष), सोनबती (60 वर्ष) घायल हैं. इनके अलावा दो 55-55 साल ही महिलाएं अज्ञात हैं.