Home News Chhattisgarh Naxal: कांकेर जिले में नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद छत्तीसगढ़ के...

Chhattisgarh Naxal: कांकेर जिले में नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे फोर्स और सरकार के लिए बड़ी सफलता करार दिया…

121
0

”Chhattisgarh Naxal: एनकाउंटर के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे फोर्स और सरकार के लिए बड़ी सफलता करार दिया. उन्होंने कहा कि घोर आतंक फैलाने वाले लोगों को सुरक्षाबलों ने सफाया कर दिया है.”

Chhattisgarh Naxal: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जंगल में मंगलवार को सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच देश का सबसे बड़ा एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया.

”Chhattisgarh Naxal: कांकेर के एसपी कल्याण एलेसेला ने बताया कि इस एनकाउंटर में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव भी मारा गया है. शंकर राव 25 लाख रुपये का इनामी था.”

”Chhattisgarh Naxal: इस एनकाउंटर के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसे फोर्स और सरकार के लिए बड़ी सफलता करार दिया. उन्होंने कहा कि घोर आतंक फैलाने वाले लोगों को सुरक्षाबलों ने सफाया कर दिया है.शर्मा ने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि मेरे गृह मंत्री बनने के बाद ये दूसरी बड़ी सफलता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी इससे भी बड़ी सफलता मिलना बाकी है.”