”Naxal attack in Bastar ; बस्तर में नक्सलियों का आतंक, बीजेपी नेता का अपहरण कर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत”
Naxal attack in Bastar: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में नक्सलियों ने एक और बीजेपी नेता की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के दंडवन गांव में इस घटना को अंजाम दिया. नक्सलियों ने अपने पर्चे में बीजेपी नेता पंचमदास पर भ्रष्टाचार,पुलिस के लिए मुखबिरी करने और गोपनीय सैनिक का काम करना हत्या की वजह बताई. इस घटना के बाद एक बार फिर से दहशत का माहौल है.