Home News ”छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा जनसभा को...

”छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा जनसभा को संबोधित करते हुए दिया बयान”

47
0

”छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा जनसभा को संबोधित करते हुए दिया बयान”

”कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले विधानभा चुनाव हमें (कांग्रेस) भाजपा ने नहीं हराया था। हमें कांग्रेस की गुटबाजी की वजह से हार का मुंह देखना पड़ा था।”

उन्होंने कहा कि पार्टी में अलग-अलग नेताओं के नाम पर कार्यकर्ता बंटे हुए हैं, जो ठीक नहीं है। बता दें देशभर में 19 अप्रैल से पहले चरण के मतदान हैं।

”कवासी लखमा छह बार के विधायक हैं। वह बस्तर और जगदलपुर शहर में मजबूत वोट बैंक रखते हैं।”

”इससे पहले उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जगदलपुर शहर में एक नुक्कड़ सभा में कहा था कि चुनाव से पहले जो भी पैसा, शराब देने आए तो उसे घर में रख लेना और 4 जून को शराब पीकर सड़क पर जमकर नाचना, क्योंकि तब तक कवासी लखमा चुनाव जीत गया होगा।”

”बस्तर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीटें आती हैं। यहां कोंडागांव, बस्तर नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, बीजापुर, चित्रकोट और कोंटा विधानसभा सीट हैं। साल 2019 लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के दीपक बैज ने कुल 4 लाख 2 हजार 527 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर बीजेपी के बैदूराम कश्यप और तीसरे नंबर पर सीपीआई के रामू राम रहे थे।”