छत्तीसगढ़ : भाजपा नेता तिरुपति कटला की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को शादी में शामिल होने गए भाजपा नेता पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.
बीजेपी नेता, जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक हैं. मृतक तिरुपति कटला तोयनार गांव में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में पहुंचे थे. शादी से बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान कुछ हथियारबंद लोगों ने अनवर हमला कर दिया. मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नेता की हत्या की है. नक्सली हमले की भी आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है की हमलावर पहले से ही बीजेपी नेता का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही वो शादी से बाहर निकले तभी नक्सलियों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घायल अवस्था में बीजेपी के नेता को जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से जिले में दहशत का माहौल है.



