Home News छत्तीसगढ़ :  सट्टेबाजी मामले में नीतीश दीवान को 14 दिनों के लिए...

छत्तीसगढ़ :  सट्टेबाजी मामले में नीतीश दीवान को 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया, अब तक 9 गिरफ्तार

38
0

त्तीसगढ़ : महादेव सट्टा एप में ईडी की हिरासत में चल रहे पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान को गुरुवार को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

अब अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी।

नीतीश को 17 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। अब तक इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 26 फरवरी को सट्टा एप मामले में आरोपी बनाए गए 13 लोगों को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था। इसमें एप प्रमुख सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विशाल आहूजा, धीरज आहूजा, पूनाराम वर्मा, शिवकुमार वर्मा, यशोदा वर्मा, पवन नत्थानी, रोहित गुलाटी, अनिल अग्रवाल, शुभम सोनी समेत दो और लोग शामिल हैं।

लेकिन वे कोर्ट नहीं पहुंचे थे। इनमें शिवकुमार वर्मा, यशोदा वर्मा, पूनाराम वर्मा, और सृजन एसोसिएट को 500 का जमानती वारंट जारी किया है। वहीं बाकी 9 लोगों को फिर सुनवाई में मौजूद रहने के लिए समन जारी किया गया है।