छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जिलों का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के पार हो गया है, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित 6 जिलों में न्यूनतम पारा 20 डिग्री से अधिक पहुंच गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक प्रदेश के तापमान में बदलाव की फिलहाल संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले 24 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि एक पश्चिम विक्षोभ, चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का आ रही है. इस वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के बादल, मध्य स्तर पर बने हुए हैं.
कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान 34 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. इस वजह से गर्मी लगातार बढ़ रही है. वहीं तेज धूप अभी से लोगों को परेशान कर रही है. हालांकि हवा में आ रही नमी के असर से कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस महासमुंद में दर्ज किया गया है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया है. तो वहीं गुरुवार को राजधानी रायपुर में सुबह के समय धुंध नजर आया. इसके बाद मौसम साफ हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.