Home Education नई व्यवस्था शिक्षा सत्र 2025-26 : छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं...

नई व्यवस्था शिक्षा सत्र 2025-26 : छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी।

141
0

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी। नई व्यवस्था शिक्षा सत्र 2025-26 से लागू होगी। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत होगा।

प्रदेश में जल्द ही इसकी व्यवस्था शुरू हो जायेगी. वर्तमान में बोर्ड परीक्षाएं साल में एक बार आयोजित की जाती हैं। इस बार परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है. इसमें करीब 6.25 लाख छात्र शामिल होंगे.

विशेषज्ञों का कहना है कि नई व्यवस्था से छात्रों को फायदा होगा। इससे छात्रों का बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव कम होगा। कोर्स को अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा. इससे विद्यार्थियों को भी लाभ होगा। बोर्ड परीक्षा की नई व्यवस्था दो बार लागू करने का मतलब है कि जून 2024-25 में शुरू होने वाला सत्र एकल बोर्ड परीक्षा का आखिरी सत्र होगा। उधर, सीबीएसई भी 10वीं-12वीं की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने की तैयारी कर रही है।

हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राजधानी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सीबीएसई छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा. इसे लेकर अब माना जा रहा है कि सीबीएसई की ओर से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे।

इससे फायदा होगा

छात्रों और अभिभावकों का तनाव कम होगा.
अध्ययन में आसानी क्योंकि पाठ्यक्रम दो भागों में है।
मूल्यांकन सही ढंग से किया जाएगा।
हर चैप्टर को बराबर वेटेज मिलेगा।
शिक्षकों को पाठ्यक्रम पूरा करने की सुविधा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। यह व्यवस्था 2025-26 से लागू होगी. दो बार परीक्षा होने से छात्रों का तनाव कम होगा.