Home Government Scheme छत्तीसगढ़ : राजिम कुंभ कल्प विधेयक विधानसभा में पारित

छत्तीसगढ़ : राजिम कुंभ कल्प विधेयक विधानसभा में पारित

92
0

राजिम कुंभ कल्प विधेयक छत्तीसगढ़ विधानसभा में पारित हो गया है. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ कल्प विधेयक को सदन के पटल पर रखा. माघी पुन्नी को राजिम कुंभ कल्प करने को लेकर विधानसभा में मत विभाजन हुआ.

इसमें पक्ष में 43 वोट पड़े और विपक्ष में 30 मत पड़े. इस तरह से बहुमत से राजिम कुंभ कल्प विधेयक बुधवार को सदन में पारित हो गया. राजिम कुंभ कल्प को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैं पूरे देशवासियों को बधाई देता हूं कि राजिम कुंभ कल्प की कल्पना फिर से साकार होने जा रही है.

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प की पूरे देश और दुनिया में पहचान बनी थी. फिर से छत्तीसगढ़ विधानसभा में राजिम का कुंभ कल्प विधेयक पास हुआ है. राजिम कुंभ कल्प फिर से प्रारंभ होगा, आने वाली 24 फरवरी से इसकी शुरुआत शुरू हो रही है. विधानसभा में मत विभाजन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहीं ना कहीं आत्मग्लानि से पीड़ित है. राजनीतिक प्रतिशोध की भावना और महत्वाकांक्षाओं की वजह से इस तरह से काम करती है. उन्होंने राजिम कुंभ कल्प को लेकर गलती कर दी थी, मत विभाजन नहीं करना चाहिए था.

विधायक ईश्वर साहू का बड़ा बयान वहीं बरानपुर हत्याकांड मामले पर पीड़ित पिता और विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि घटना के बाद भूपेश बघेल शक्ल दिखाने तक बीरनपुर नहीं आए. पिछली सरकार से भी सीबीआई जांच की मांग की थी, उनकी नीति ठीक नहीं थी. सदन में सीबीआई जांच की घोषणा हुई है. अब मैं संतुष्ट हूं.

बिरहनपुर मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ईश्वर साहू न्याय की गुहार लगातार लगाते रहे. आज सदन में सदस्य बनकर उन्होंने ध्यानाकर्षण लगाया. सीबीआई जांच मांग की गई, उसे पूरा किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुलिस पर भरोसा ना होने के बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मसला जांच की बारीकियों का है. जितने लोगों का नाम है, 12 लोग गिरफ्तार हुए हैं, वह भी पुलिस के माध्यम से किया गया है. जांच प्रक्रिया और चालान पुलिस के माध्यम से किया गया है. कुछ और जांच अगर ईश्वर साहू के मन में है, तो वह भी पूरा होना चाहिए.

कवर्धा मामले में डिप्टी सीएम का बड़ा बयान कवर्धा में गौसेवक की हत्या के मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहला मामला है, जिसमें आतंकवादी गतिविधियों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. जांच चल रही है और देखते हैं क्या हो सकता है. इस मामले की जड़ तक जाएंगे, दोषियों पर कार्रवाई होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम 22 फरवरी को तय हुआ है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार कार्यक्रम एक श्रृंखला में आगे बढ़ेगा. भाजपा 11 की 11 सीट जीतने के लिए अभियान तेज करेगी