Home News छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता नक्सल सामग्री...

छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता नक्सल सामग्री बरामद…

154
0

छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है.

जंगल में जवानों ने नक्सलियों का अस्थाई कैंप पर धावा बोलकर उसे ध्वस्त कर दिया. बता दें कि यहां बड़ी संख्या में नक्सलियों का जमावाड़ा था. वहीं जवानों के पहुंचते ही पहाड़ी और जंगल का सहारा लेकर नक्सली भाग खड़े हुए.

नक्सलियों के कैम्प से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सहित कई सामान बरामद किए हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि बूर्कलंका और बड़े केडवाल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है.

सूचना मिलते ही सुकमा से DRG, बस्तर फाइटर्स और 207 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी को रवाना किया गया. यहां जवानों के पहुंचते ही नक्सली सामान छोड़कर भाग गए. जवानों की टीम ने नक्सलियों के अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर दिया.

घटनास्थल की सर्चिंग के बाद भारी मात्रा में नक्सलियों की दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

सुकमा एसपी किरण चौहाण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बूर्कलंका और बड़े केडवाल के जंगलों में नक्सलियों का जमावड़ा है. इसके बाद पुलिस की संयुक्त पार्टी को इलाके में भेजा गया. नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त कर दिया है. मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सिहित नक्सल सामग्री बरामद की गई है.