छत्तीसगढ़ : षडयंत्रपूर्वक हत्या कर व्यापारी को ब्लेकमेल करने की योजना, मामले का खुलासा 4 आरोपी गिरफ्तार सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना सिटी कोतवाली राजनांदगॉव पुलिस की सयुक्त कार्यवाही। हत्या के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। मृतक को थम्सअप (कोल्ड्रिग) में जहर मिलाकर पिलाकर किया गया हत्या।
मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा के फार्म हाउस में हत्या कर शव को इण्डियन पब्लिक स्कूल, सुरेश राईस मिल पार्रीनाला के पास लाकर फेका गया। चारो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल। मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा घटना बाद अभी भी फरार है.
आरोपी के नाम – दयाराम साहू 2. मनीष खुटेल 3. नितेश सेन 4. प्रेमेन्द्र निर्मलकर
दिनांक 22.11.2023 को सूचना मिला की पार्रीनाला इण्डियन पब्लिक स्कूल, सुरेश राईस मिल के पास एक अज्ञात शव पडा मिला है’ पार्रीकला थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव की रिपोर्ट पर मौके पर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
शव की अरिहंत टावर मानव मंदिर चैक के पास राजनांदगांव के रूप में पहचान किया गया। नंबरी मर्ग क्र0 83/23 धारा 174 जा.फौ. कायम कर शव का पीएम कराया गया।
जांच के दौरान दिनांक 24.11.2023 को ज्ञानचंद बाफना अरिहंत टॉवर राजनांदगांव द्वारा मर्ग से संबंधित शिकायत किया कि आटो चालक अफजल खान के माध्यम से एक टाइपशुदा और एक हाथ में लिखा पन्ना मिला है, जिसमे टाइपशुदा पन्ने को पढने पर जेल भेजने का डर दिखाकर उद्दापन करने की नियत से लिखा प्रतीत हुआ। आटो चालक अफजल खान से पुछने पर बताया कि मुझे नितेश और उसके साथी ने लिफाफा देकर ज्ञानचंद बाफना के पास छोडने बोला था, नितेश ने पूछताछ मे बताया कि उसे प्रेमेन्द्र निर्मलकर गुरूनानक चैक में मिला और बोला की एक बड़ा पार्टी हाथ लगा थोडा रिस्क वाला काम है, साथ देगा तो तुझे भी हिस्सा मिलेगा।
जिस पर मै उतावला होकर पुरी बात पुछा तो प्रेमेन्द्र ने बताया की प्रकाश गोलछा प्लान बनाया है कि ज्ञानचंद बाफना को फंसाना है। इसी प्लान के तहत दिनांक 21.11.2023 के दोपहर को ज्ञानचंद बाफना के नौकर सुरेश कुमार जोशी को मै एवं मनीष खुटेल, दयाराम साहू, एवं प्रकाश गोलछा मिलकर थम्सअप में जहर मिलाकर पिलाकर मार दिये है। जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घेराबंदी कर पकडे पूछताछ पर उपरोक्त आरोपियो द्वारा प्रकाश गोलछा के कहने पर पैसे के लालच में आकर प्रकाश गोलछा के साथ मिलकर सुरेश कुमार जोशी पिता स्व. मदन लाल जोशी उम्र 52 साल ”को प्रकाश गोलछा के फार्म हाउस में थम्सअप में जहर मिलाकर उसे पिलाकर मारकर उसके शव को कार से पार्रीनाला के पास इण्डियन पब्लिक स्कूल, सुरेश राईस मिल के पास ले जाकर फेंकना एवं उसके गमछा और जूता को रानी सागर तालाब में फेक देना बताये। आरोपीगणों के कब्जे से पेश करने पर थम्सअप, का बोतल, पायजन का शीशी, डिस्पोजल गिलास, रस्सी, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया। कि आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 879/23 धारा 302, 201, 120 बी भादवि. कायम कर विवेचना मे लिया गया। चारों आरोपियो के विरूद्ध प्रर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 25.11.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपियो को जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी नितेश सेन पिता मदन सेन आदतन आरोपी है, जिसके विरूद्व पूर्व में थाना कोतवाली में अप.क्र. 231/17 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, अप.क्र. 466/19 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि. कायम कर चालान किया गया है, तथा धारा 151/107, 116 (3) जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
प्रकरण के मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा के विरूद्व पूर्व में थाना कोतवाली में अप.क्र. 171/2010 धारा 120 बी, 406, 467, 468, 471, भादवि. , अप.क्र.155/2022 धारा 3, 4 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 दर्ज कर चालान किया गया है।