छत्तीसगढ़ : गरियाबंद जिले में नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट किए जाने की खबर है. इसमें इंडो तिब्बत पुलिस बल (ITBP) का एक जवान शहीद हो गया है. यह घटना गरियाबंद जिले के बड़े गोबरा गांव में हुई है.
ब्लास्ट की घटना ऐसे वक्त में हुई जब गरियाबंद जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान कराए गए हैं.
इस घटना में पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है. अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट में मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस के प्रधान आरक्षक की जान चली गई है.
पहले चरण में 12 नक्सल प्रभावित सीटों पर भी मतदान कराया गया था, 7 नवंबर को कराए गए मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी.