Home News छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के शेष 70...

छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के शेष 70 सीटों पर 70.49 फीसदी वोटिंग…

194
0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण के जरिए शेष 70 सीटों पर वोटिंग कराई गई. यहां पर भी बढ़िया मतदान हुआ है और 70.49 फीसदी वोटिंग हुई. यह संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि यह अंतिम रिपोर्ट नहीं है.

इस चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के साथ-साथ राज्य के 8 मंत्रियों और 4 सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.

इस बार सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कुल 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है. वहीं बीजेपी राज्य में सत्ता में वापसी करना चाहती है. बीजेपी ने यहां 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक राज किया है.

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजधानी रायपुर के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. वहीं वोटिंग को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने का आह्नान किया है. छत्तीसगढ़ में 2018 में 75.3 फीसदी वोटिंग हुई थी. पिछली बार की तुलना में इस बार भी अच्छी वोटिंग हुई है.

दूसरे चरण में मतदाताओं की संख्या

दूसरे चरण में 70 सीटों पर 1,63,14,479 मतदाता 958 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक ट्रांस जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं. बता दें कि रायपुर शहर पश्चिम सीट पर सबसे अधिक 26 उम्मीदवार हैं, जबकि डौंडीलोहारा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम चार उम्मीदवार मैदान में हैं.

Latest Updates:

  • छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग बालोद में हुई जहां 77.67 फीसदी वोट पड़े. फिर रायगढ़ में 75.16 फीसदी वोट पड़े.
  • छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक यहां पर 67.34% वोटिंग हो चुकी है.
  • दोपहर बाद 3 बजे तक 55.31% मतदान हुआ. प्रदेश के बालोद में सबसे अधिक 63.41% वोटिंग हुई.
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां पर बीजेपी बुरी तरह से हार रही है. ये कौशल्या मां की धरती है और राम हमारे भांजे लगते हैं.
  • कसडोल विधानसभा सीट के रिटर्निंग ऑफिसर भूपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के मल्दा ग्राम पंचायत में सहोदरा बाई निषाद (58) वोटिंग के लिए लाइन में खड़ी थीं. वह अपनी बारी का इंतजार कर रही थी लेकिन अचानक नीचे गिर गईं, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई.
  • वोटिंग की स्पीड धीरे-धीरे बढ़ रही है. यहां पर दोपहर एक बजे तक 38.22% वोटिंग हो चुकी है.
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल ने रायपुर में कहा, ‘प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है जैसे हमारे मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोल रहे हैं कि इस बार 75 पार होगा तो बिल्कुल 75 ही पार होगा.’
  • छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 19.76 % मतदान हो चुका है.
  • मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 5.71% और मध्य प्रदेश में 11.13% मतदान दर्ज किया गया है.एमपी में सुबह 7 और छत्तीसगढ़ में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी.
  • वोटिंग के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, आज करें बड़ी संख्या में मतदान. चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार.
  • छत्तीसगढ़ में आज होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, ‘आज बची हुई 70 सीटों के लिए मतदान है. ये प्रजातंत्र का महा पर्व है और पर्व मनाने की छत्तीसगढ़ में परंपरा है. कृपया मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें और छत्तीसगढ़ को सजाने संवारने के लिए मतदान करें.
  • छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है.

किस दल के कितने उम्मीदवार

  • भाजपा : 70 उम्मीदवार
  • कांग्रेस : 70 उम्मीदवार
  • आम आदमी पार्टी : 43 उम्मीदवार
  • जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) : 62 उम्मीदवार
  • हमर राज पार्टी : 33 उम्मीदवार
  • बहुजन समाज पार्टी : 43 उम्मीदवार
  • गोंडवाना गणतंत्र पार्टी : 26 उम्मीदवार

कुल मतदाताओं की संख्या

  • दूसरे चरण में कुल मतदाता: 1,63,14,479
  • पुरुष: 81,41,624
  • महिला: 81,72,171
  • ट्रांस जेंडर: 684
  • 18 से 19 वर्ष की उम्र के मतदाताओं की संख्या : 5,64,968
  • दिव्यांग मतदाताओं की संख्या: 1,30,909
  • 80+ आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या: 1,58,254
  • 100+ आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या : 2,161
  • सरकारी नौकरी वाले मतदाताओं की संख्या: 15,392
  • एनआरआई मतदाता: 17
  • मतदान केंद्र: 18,833 (इन मतदान केंद्रों में से 700 संगवारी बूथ हैं, जिनका प्रबंधन महिला मतदानकर्मियों द्वारा किया जाएगा.)

छत्तीसगढ़ की हॉट सीटें

  • पाटन विधानसभा सीट: सीएम भूपेश बघेल
  • अंबिकापुर विधानसभा सीट: उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव
  • लोरमी विधानसभा सीट: अरुण साव
  • जांजगीर-चांपा विधानसभा सीट: नारायण प्रसाद चंदेल
  • रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट: बृजमोहन अग्रवाल चुनावी
  • सक्ती विधानसभा सीट: राज्य विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत
  • दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
  • साजा विधानसभा सीट: रवींद्र चौबे
  • लोरमी विधानसभा सीट: प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव
  • जांजगीर-चांपा विधानसभा सीट: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
  • भरतपुर-सोनहत-एसटी विधानसभा सीट: केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह
  • पत्थलगांव-एसटी विधानसभा सीट: सांसद गोमती साय
  • कुरुद विधानसभा सीट: अजय चंद्राकर
  • मुंगेली विधानसभा सीट: पुन्नूलाल मोहिले

मुख्यमंत्री बघेल के सामने बीजेपी सांसद विजय बघेल

मुख्यमंत्री बघेल अपनी पारंपरिक पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां भाजपा ने उनके दूर के भतीजे और पार्टी के सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के पाटन से मैदान में उतरने से मुकाबले में एक और आयाम जुड़ गया है. अंबिकापुर में टीएस सिंह देव के खिलाफ भाजपा ने नए चेहरे राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा है. अग्रवाल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.

आरक्षित सीटें

  • सामान्य : 44 सीटें
  • अनुसूचित जनजाति : 17 सीटें
  • अनुसूचित जाति : नौ सीटें

2018 चुनाव का नतीजा

प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने इन 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से 51 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 13, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को चार और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो सीटों पर जीत मिली थी। बाद में कांग्रेस ने उपचुनाव में एक और सीट जीत ली थी।

सात नवंबर को हुआ पहले चरण का चुनाव

सूबे में 20 सीटों पर पहले चरण का चुनाव सात नवंबर को हुआ था, जिसमें 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पिछले चुनाव में कांग्रेस को राज्य में 68 सीटें मिली थी तथा भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई थी. इस चुनाव जेसीसी (जे) को पांच और बसपा को दो सीटें मिली थीं. कांग्रेस की मौजूदा ताकत 71 है.