प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के रांची आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मोदी 23 सितम्बर को रांची आ रहे हैं। वह उस दिन यहां के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान से पूरे देश में अपनी महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत का शुभारम्भ करने के साथ ही कोडरमा और चाईबासा में मेडिकल कालेज का आन लाइन शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह राज्य के तीन जिलों रांची,बोकारो और पूर्वी सिंहभूम में 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी उदघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर आयुष्मान भारत के पांच लाभुकों को गोल्डेन कार्ड सौंपेगें। प्रधान-मंत्री के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी रांची आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के रांची दौरे को लेकर बिरसा मुंडा एयर पोर्ट से समारोह स्थल तक सडकों को दुरूस्त किया गया है। प्रभात तारा मैदान मे कार्यक्रम स्थल के समीप हेलीपैड का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से समारोह स्थल तक विशेष हेलीकाप्टर से जायेंगे