छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है,
जिसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की बात चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है.
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश रावटे ने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को विधानसभा निर्वाचन 2023 संपत्ति विरूपण अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उमरपोटी में स्थित शासकीय पानी टंकी और निजी मकान में बिना सहमति के चुनाव प्रचार का लेखन कराया गया है. जो कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है.
कांग्रेस प्रत्याशी से चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
एफ.एस.टी. दल और ग्राम पंचायत के सचिव के तरफ से आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए मिटाया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर के तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को शासकीय संपत्ति पानी टंकी और निजी मकान मालिक से सहमति प्राप्त किये बिना चुनाव प्रचार का लेख कराये जाने को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए, इस संबंध में तत्काल जवाब कार्यालय को देने को कहा गया है. अन्यथा इस स्थिति में निर्वाचन नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग लगातार आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए निगरानी रहा है.
इसके साथ ही राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करने के लिए अलग-अलग सीमाओं पर कड़ी चेकिंग की जा रही है. चुनाव को प्रभावित करने वाले ऐसे कोई भी वस्तु या कैसे बिना किसी वास्तविक दस्तावेज के मिलने पर उसे जब्त किया जा रहा है, इसके साथ ही अवैध शराब की सप्लाई को भी देखते हुए कड़ी चेकिंग की जा रही है.